भारी कर्ज़ के तले दबी सरकारी एविएशन कंपनी एअर इंडिया (Air India) की बिक्री को लेकर बने जीओएम यानी ग्रुप ऑफ मिनिस्ट्रिर्स मंगलवार को इस पर फैसला ले सकता है. CNBC TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जीओएम की बैठक में एअर इंडिया को लेकर आए ईओआई यानी एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्टबिक्री को मंजूरी मिल सकती है. अगर आसान शब्दों में कहें एअर इंडिया को खरीदने के लिए आई बोली पर फैसला हो सकता है.
आपको बता दें कि इसके पहले सरकार ने 2018 में एअर इंडिया की 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली आमंत्रित की थी. लेकिन तब यह प्रक्रिया विफल रही क्योंकि कोई खरीदार ही सामने नहीं आया.
अब निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन (DIPAM) विभाग ने एअर इंडिया की बिक्री का नया प्रस्ताव तैयार किया है. इसमें कच्चे तेल की कीमत, करेंसी में उतार-चढ़ाव जैसे कई मसलों को ध्यान में रखा गया है.
अमित शाह कर रहे हैं जीओएम की अध्यक्षता-जीओएम ग्रुप का नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. एअर इंडिया की बिक्री के तौर-तरीकों के बारे में प्रीलिमिनरी इन्फॉर्मेशन मेमोरंडम (PIM) में हुई चर्चा के आधार पर मंगलवार की बैठक में बात की जाएगी.
एअर इंडिया को लेकर हाई लेवल मीटिंग आज, बिक्री पर हो सकता है फैसला
इस समूह में शाह के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य एवं रेलवे मंत्री पीयूष गोयल और नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं. इंडिया स्पेसिफिक अल्टरनेटिव मेकेनिज्म (AISAM) नाम के इस समूह का गठन जून 2017 में किया गया था.