बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए भी बड़ी घोषणा की है। गहलोत ने ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए ईनामी राशि में बढ़ोतरी की है। गहलोत ने कहा कि ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर 3 करोड़, सिल्वर जीतने पर 2 करोड़ और कांस्य जीतने पर 1 करोड़ रुपए ईनामी राशि खिलाड़ी को दी जाएगी। इसके अलावा एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की ईनामी राशि में बढ़ोतरी करते हुए गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। राज्य खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा।
'जादूगर की पोटली' में खिलाड़ियों के लिए खास तोहफा, ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर मिलेंगे 3 करोड़