खुशमिजाजी के लिए वर्तमान में जीएं, कल की न सोचें: भाग्यश्री

फिल्म मैंने प्यार किया फेम खूबसूरत अभिनेत्री भाग्यश्री ने गुरुवार को लेकसिटी में मीडिया से मुखातिब होते हुए सलाह दी कि खुशमिजाजी के लिए वर्तमान में जीना सीखें। जीवन और जीवन की समस्याओं को बोझ नहीं मानना चाहिए। जीवन को बैलेंस होकर जीना चाहिए। खुश रहना चाहिए।



-आज का युवा पसंद से परेशान, जिम्मेदारी से नहीं
उन्होंने कहा कि आज का युवा चॉइसेज से परेशान है, जिम्मेदारियों से नहीं। जीवन का अधिक हिस्सा सोचने में निकल जाता है कि हम कैसे प्रॉब्लम सॉल्व करें, न कि जीने में। हमें आज जीना चाहिए, न कि कल के बारे में सोचकर परेशान होना चाहिए। जब वे 19 की थी तब परिवार की जिम्मेदारी बढ़ी तो उन्होंने भी परिवार को प्राथमिकता दी। लेकि तब और आज में  काफी बदलाव आ चुका है। आज तो बच्चों के साथ हम सहानुभूति का व्यवहार करते हैं। आज की पीढ़ी को संतुलन मिला है फिर भी आज की पीढ़ी अपनी अपेक्षाओं को समस्या मान लेती है और जीवन जीने की खुशी के बजाय समस्याओं के समाधान को तलाशने में परेशान होती है।



-जन्मदिन पर लेकसिटी में रहेंगी भाग्यश्री
अभिनेत्री भाग्यश्री का जन्मदिन 23 फरवरी को है। वह यहां पर अंतरराष्ट्रीय कहानी महोत्सव ‘उदयपुर टेल्स’ में शामिल होने के लिए आई है। जन्मदिन मनाने को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा,आधा दिन उदयपुर में तो आधा दिन अपने परिवार के साथ रहकर जन्म दिन मनाएगी। उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ अच्छे आॅफर आए हैं। इनमें से एक फिल्म बाहुबली फेम प्रभास के साथ इसी साल आने वाली है। फिल्म एक्शन होगी या रोमांटिक, इस सवाल के जवाब को वे हंसी में टाल गई।



-इसी साल रिलीज होगी पुत्र की दो फिल्में
भाग्यश्री का कहना है कि उनका बेटा अभिमन्यु दासानी इसी साल से फिल्म इंडस्ट्री में पदार्पण कर रहा है। उसकी पहली फिल्म निकम्मा जून में रूपहले पर्दे पर आएगी जबकि दीपावली के आसपास उनकी फिल्म आंख मिचौली प्रदर्शित होगी, जिसमें वे मृणाल ठाकुर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। राजनीति में आने के सवाल पर उनका कहना है कि राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। पत्रकार वार्ता के दौरान उदयपुर टेल्स के संस्थापक सलिल भंडारी व सुष्मितासिंह भी मौजूद थी।