केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्र हित में फैसला किया है कि अब 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने वाले किसी भी विद्यार्थी की मार्कशीट पर फेल या कंपार्टमेंट नहीं लिखा जाएगा।
बोर्ड का कहना है कि ये शब्द विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डालते हैं। इसलिए इसी साल से बोर्ड इसमें बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड ने इसके लिए एक समिति गठित की है। गठित समिति देशभर के सीबीएससी से संबद्ध स्कूलों व प्राचार्यों से सुझाव मांगेगी।
समिति सकारात्मक शब्दों का सुझाव सीबीएसई को देगी जो मार्कशीट में फेल और कंपार्टमेंट की जगह ले सकते हों। सीबीएसई की कोशिश है कि ये नई योजना इसी साल की बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट से लागू कर दी जाए। हालांकि ये स्कूलों से मिले सुझावों पर निर्भर करेगा।
बता दें कि इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उदयपुर से परीक्षा में 8081 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं।