सुशांत सिंह का Tweet हुआ वायरल, बोले- तुमने जो लाशें बिछाईं हैं, उनके टुकड़े...

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर दिल्ली में कुछ दिन पहले हिंसा हुई थी और अब बी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. सीएए और एनआरसी (NRC) को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. हाल ही में, एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के जरिए सुशांत सिंह ने दिल्ली में हिंसा कर रहे लोगों पर जमकर निशाना साधा है. एक्टर के इस ट्वीट पर लोग भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. सुशांत सिंह ने एक शायरी शेयर की है.






सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ@sushant_says



 




 

हाँ टूटा हुआ हूँ
बेहद टूटा हुआ हूँ,
पर हारा नहीं हूँ मैं।
तुमने जो लाशें बिछाईं हैं,
उनके टुकड़े बटोरना भी मेरी लड़ाई है।
हाँ ज़रा रुका हूँ,
पर पीठ नहीं दिखा रहा हूँ।
यतीमों को सीने से लगा,
उनसे तुम्हारी हैवानियत छुपा रहा हूँ।







 


3,672 people are talking about this

 


सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "हां टूटा हुआ हूं, बेहद टूटा हुआ हूं, पर हारा नहीं हूं मैं. तुमने जो लाशें बिछाईं हैं, उनके टुकड़े बटोरना भी मेरी लड़ाई है. हां जरा रुका हूं, पर पीठ नहीं दिखा रहा हूं. यतीमों को सीने से लगा, उनसे तुम्हारी हैवानियत छुपा रहा हूं"


सुशांत सिंह (Sushant Singh) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें, सुशांत सिंह (Sushant Singh Twitter) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अकसर समसामयिक मुद्दे पर ट्विटर के जरिए राय पेश करते हैं. सुशांत सिंह तब सुर्खियों में जब उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर मुखर होकर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्हें कई बार ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा. इससे पहले सुशांत सिंह 'सावधान इंडिया' शो को होस्ट करते थे.